06अगस्त2028
सूरजपुर : झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम देना बढ़ता ही जा रहे है, युवतियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये युवतियों से दोस्ती कारण और उन्हें झांसे में लेना काफी आसान है। ऐसे ही इंस्ट्राग्राम के जरिए एक युवती को भोजपुरी फ़िल्म में नायिका व गायिका का काम दिलाने एवं डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिलाने का झांसा देकर पटना बिहार बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इसके साथ ही उसका अश्लील वीडियो व फोटो फेसबुक में वायरल करने के मामले में चांदनी बिहारपुर पुलिस ने आरोपी चिंतामणि को पटना बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने युवती की जिन्दगी बर्बाद कर दी है।
झांसे में आकर बिहार मिलने गई युवती :
पीड़ित युवती ने जुलाई को चांदनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के जरिये उसकी दोस्ती पटना बिहार निवासी चिंतामणि से हुई थी। उसके बाद मोबाईल से बातचीत होने लगी थी। उसी दौरान उसने उससे कहा कि वह उसे भोजपुरी फ़िल्म में हीरोइन व सिंगर बनाकर फिल्मों में काम देने के साथ ही डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिला देगा। उसके झांसे में आकर वह उसके कहने पर उससे मिलने पटना बिहार पहुंची थी। जहां उसने उसे किराये में कमरे में ले जाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दुष्कर्म किया। यही नहीं उसे बंधक बनाकर रख लिया था, उसे काफी मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंचाई। करीब एक माह बाद वह उसके चंगुल से निकलकर वापस अपने घर पहुंच पाई।
आरोपी ने फर्जी ID बनाकर कर किए फोटो-वीडियो वायरल :
इसके बाद युवक ने उसे कॉल कर उससे पैसों की मांग की। पैसा नही देने पर उसका अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे वह पुनः पटना बिहार पहुंची। जहां आरोपी ने फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो व फोटो फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार :
मामले की रिपोर्ट पर चांदनी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) BNS व आईटी एक्ट की धारा 67 (a) के तहत मामला पंजीबद्ध किया। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना कर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस टीम पटना बिहार के लिए रवाना हुई। जहां आधुनिक तकनीक की मदद से दबिश देकर पुलिस टीम ने आरोपी चिंतामणी 35 वर्ष को धरदबोचा। जिसके बाद उस पर आवश्यक कार्यवाही की गई, तब जाकर पीड़िता ने राहत की सांस ली।
आरोपी ने कबूला जुर्म :
पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वीडियो बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त एक लैपटॉप, दो नग मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी व आरक्षक विकास मिश्रा की टीम सक्रिय रही। इस तरह आरोपी के पकड़ में आने के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ
