दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक, 21 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
24 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर–
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही सूची पर दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो 22 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने इस संबंध में अपने कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दावा एवं आपत्तियां स्वीकार करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित केन्द्र बनाए गए हैं। दावा-आपत्तियों की प्राप्ति, सुनवाई एवं सत्यापन की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि दावा-आपत्तियों की सुनवाई की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विगत एवं वर्तमान मतदाता सूची के बीच हुए अंतर की तुलनात्मक जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचक नामावलियों की दो-दो प्रतियां एवं दावा-आपत्तियों की सुनवाई के लिए निर्धारित स्थलों की सूची भी उपलब्ध कराई गई।
बैठक में ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम की जांच करने तथा नाम नहीं होने की स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी सहित इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
