January 20, 2026
12528.jpg
Spread the love


सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय नवाचार कार्यक्रम आयोजित

23 दिसम्बर 202025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….


बिलासपुर

राज्य शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्बर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय नवाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. संजय अलंग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संजय अलंग ने कहा कि सुशासन का मूल आधार अनावश्यक निषेधों को कम करना और वंचनाओं को दूर करना है। जितनी अधिक बाधाएं हटेंगी और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचेंगी, उतना ही समाज में संतोष और खुशहाली बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सुशासन केवल नियमों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि वह सहभागितापूर्ण, जवाबदेह और संवेदनशील होना चाहिए।

प्रशासन का लक्ष्य योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन से हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना होना चाहिए। डॉ. अलंग ने सुशासन के आठ सिद्धांतों का पालन करते हुए अधिकारियों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि डॉ. संजय अलंग जैसे अनुभवी और संवेदनशील अधिकारी का मार्गदर्शन जिले के अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने जिले में सुशासन के अंतर्गत किए जा रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नशा उन्मूलन हेतु “चेतना” अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शिक्षा विभाग की स्मार्ट क्लास, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचारों पर भी प्रकाश डाला। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत गांव-गांव में समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कानून व्यवस्था, जनभागीदारी और कम्यूनिटी पुलिसिंग के महत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जनता की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि “चेतना” अभियान के माध्यम से नशा उन्मूलन, साइबर फ्रॉड और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाई जा रही है, जिससे पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत हुआ है।


सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए जिले को सम्मान प्राप्त हुआ है और सतत विकास के लिए जल संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है।


कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर सुश्री ज्योति पटेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।