January 20, 2026
12139.jpg
Spread the love

23 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….

बिलासपुर

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने एक-एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनके आवेदन लिए और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।


जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे एवं अपर कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं।


जनदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत रिस्दा के ग्रामीणों ने सरपंच गौरव सिंह चंदेल के विरुद्ध ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 40 से 50 वर्षों से शासकीय भूमि पर मकान बनाकर निवासरत हैं, जिस पर वर्तमान सरपंच द्वारा तालाब निर्माण की योजना बनाई जा रही है।

कलेक्टर ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी को निर्देशित किया।
सकरी तहसील के ग्राम पंचायत देवरीकला निवासी श्री हरीशंकर साहू ने शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को केवल शक्कर का वितरण किया गया तथा चावल अगले माह देने की बात कही गई। कलेक्टर ने प्रकरण खाद्य नियंत्रक अधिकारी को सौंपा।


बरतोरी निवासी श्रीमती निर्मला डहरिया ने मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि एक पैर से दिव्यांग होने के कारण उन्हें आवागमन में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने इस संबंध में संयुक्त संचालक, समाज कल्याण को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।


सीपत निवासी श्री कुशल रजक ने एनटीपीसी सीपत में चल रही भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत रोजगार दिलाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि उनकी 1.06 एकड़ भूमि एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित की गई थी, किंतु दस्तावेज जमा करने में विलंब के कारण उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। कलेक्टर ने प्रकरण की जांच हेतु एसडीओ मस्तुरी को निर्देशित किया।
जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।