January 20, 2026
8668.jpg
Spread the love

22 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर/सक्ती

बिलासपुर, 22 दिसंबर 2025 — जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवगठित सक्ती जिले में पेयजल आपूर्ति का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले के 1 लाख 37 हजार 139 घरों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। मिशन के तहत 456 गांवों के लिए कुल 565 जल आपूर्ति योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 181 गांव हर घर जल प्रमाणित हो चुके हैं।


जिला गठन के समय केवल 58 हजार 491 परिवारों के पास नल कनेक्शन थे। जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन से चारों विकासखंड—सक्ती, जैजैपुर, डभरा और मालखरौदा—में नल-जल योजनाओं का कार्य तेज़ी से पूर्ण हो रहा है। अब तक 221 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।


करीब 601.72 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इन योजनाओं के माध्यम से जिले के ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और ग्राम पंचायतों की सहभागिता से सक्ती जिला जल जीवन मिशन के तहत एक मिसाल बनकर उभ