January 20, 2026
7966.jpg
Spread the love

22 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/सरकंडा

सरकंडा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर नुकीली वस्तु से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती श्रद्धा वर्मा (22) निवासी जानू बाड़ा, प्रभात चौक, सरकंडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर 2025 की रात करीब 11.30 बजे तेज आवाज सुनकर वह कमरे से बाहर निकली। तभी उसके पति राजा वर्मा खून से लथपथ हालत में घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि काम से लौटते समय रास्ते में दिनेश जायसवाल उर्फ छोटे मिला, जिसने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और किसी धारदार नुकीली वस्तु से गर्दन व कूल्हे के पास वार कर घायल कर दिया।

मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी दिनेश जायसवाल उर्फ छोटे (24), निवासी जानू बाड़ा प्रभात चौक, सरकंडा को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।