युवा मित्र मंडल के द्वारा विशाल आम भंडारे का आयोजन

Spread the love

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा मित्र मंडल के द्वारा कोठी कंपाउंड स्थित शिव शंकर मंदिर में सावन सोमवार के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम आरती करने के बाद भगवान को भोग लगाया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया पूरा वातावरण हर हर महादेव की जयगोश से गूंज उठा । पंडित कोमल सोनू शर्मा,दादा प्रह्लाद सिंह, चंदीराम केसवानी, पप्पू मंजानी, प्रकाश तरानी, महेश ठारवानी, कमलेश सचदेव, कन्हैया लाल मंगलानी,नरेश काली,हासानंद तनवानी,विजय थावानी,रिंकू बजाज ,जयराम गंगवानी ,लक्ष्मण शिवनानी ,गुड्डा मंजानी, अजीत हिरवानी ,रमेश दुरगीया ,विनोद पठान ,घनश्याम आहूजा, मनोज तनवानी ,राकी भाई ,हरीश वाधवानी ,सचिन रायतानी ,सुरेश पंजवानी पप्पन ,लोकू, गुड्डू,आदि का योगदान सराहनीय रहा अन्य समाजसेवी
गणमांय नागरिक एवं माताओ बहनों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply