हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा मित्र मंडल के द्वारा कोठी कंपाउंड स्थित शिव शंकर मंदिर में सावन सोमवार के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम आरती करने के बाद भगवान को भोग लगाया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया पूरा वातावरण हर हर महादेव की जयगोश से गूंज उठा । पंडित कोमल सोनू शर्मा,दादा प्रह्लाद सिंह, चंदीराम केसवानी, पप्पू मंजानी, प्रकाश तरानी, महेश ठारवानी, कमलेश सचदेव, कन्हैया लाल मंगलानी,नरेश काली,हासानंद तनवानी,विजय थावानी,रिंकू बजाज ,जयराम गंगवानी ,लक्ष्मण शिवनानी ,गुड्डा मंजानी, अजीत हिरवानी ,रमेश दुरगीया ,विनोद पठान ,घनश्याम आहूजा, मनोज तनवानी ,राकी भाई ,हरीश वाधवानी ,सचिन रायतानी ,सुरेश पंजवानी पप्पन ,लोकू, गुड्डू,आदि का योगदान सराहनीय रहा अन्य समाजसेवी
गणमांय नागरिक एवं माताओ बहनों की भी उपस्थिति रही।
