15 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर/सीपत
थाना सीपत पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पीड़िता द्वारा थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें उसने आरोपी सुशांत उर्फ बबला मानिकपुरी पर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपत पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 14 दिसंबर 2025 को आरोपी सुशांत उर्फ बबला मानिकपुरी पिता गणेश दास मानिकपुरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी परसाही कुआं पारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सीपत पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।
