January 20, 2026
IMG-20251127-WA0082.jpg
Spread the love

27 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर:–उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज राज्य युवा आयोग की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को युवा आयोग की गतिविधियों, योजनाओं, रोजगार संबंधी अवसरों और विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों तक आसानी से पहुंच मिलेगी।

वेबसाइट लॉन्च करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि डिजिटल माध्यम युवाओं के लिए तेजी से जुड़ने और सही जानकारी समय पर प्राप्त करने का सशक्त साधन बन चुका है। उन्होंने कहा कि युवा आयोग की यह वेबसाइट युवाओं को अपने सुझाव देने, योजनाओं को समझने और अवसरों का लाभ लेने में सहायक साबित होगी।

इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम तथा उप संचालक श्रीमती रश्मि ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वेबसाइट के लॉन्च के साथ ही राज्य सरकार ने युवाओं के लिए डिजिटल सुविधाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।