27 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज मंथन सभा कक्ष में संकुल शैक्षिक समन्वयकों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण में अत्यंत धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ और सभी संकुल समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र निर्माण कार्य में तत्काल तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के हित से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय है, इसलिए इसे मिशन मोड में पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान पर भी दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने रिमेडियल कोचिंग के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

अपार आईडी निर्माण में जिले का प्रदर्शन निराशाजनक
कलेक्टर ने बताया कि अपार आईडी निर्माण में बिलासपुर जिले की रैंक प्रदेश में 26वीं है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

सीएससी को दिए विशेष निर्देश
वर्तमान में आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कैंप चल रहा है। कलेक्टर ने सभी सीएससी संचालकों को निर्देश दिया कि
विद्यालयों में आधार अपडेट कार्य जल्द पूर्ण करें,
इसके बाद तुरंत अपार आईडी और यू-डाइस प्लस निर्माण में तेजी लाएं।
अधिकारियों की उपस्थिति
समीक्षा बैठक में
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल,
एडीएम सुश्री ज्योति पटेल,
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे,
सहायक जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) श्री रामेश्वर जायसवाल,
सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक बीईओ, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिले में प्रमाण पत्र निर्माण एवं शिक्षा से संबंधित कार्य समय से पूर्ण हो सकें।
