January 20, 2026
1001284969.jpg
Spread the love

27 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–छत्तीसगढ़ ने अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग के दूसरे हिस्से का भी सफल ब्रेकथ्रू पूरा कर लिया है। 2.79 किलोमीटर लंबी यह आधुनिक सुरंग रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

इससे पहले 30 सितम्बर 2025 को टनल के लेफ्ट हैंड सेक्शन का ब्रेकथ्रू पूरा किया गया था। आज दोनों सेक्शनों का निर्माण निर्णायक चरण में पहुँच गया है। सुरंग को ट्विन ट्यूब टनल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और हाई-क्वालिटी का ट्रैफिक अनुभव देने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से निर्मित की जा रही है।

रायपुर से विशाखापट्टनम तक 464 किमी लंबे सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। यह मार्ग रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट एवं सब्बावरम को जोड़ते हुए सीधे विशाखापट्टनम पोर्ट तक पहुँचेगा। भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने से रायपुर-विजाग के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी।

नई सुरंग और एक्सप्रेस-वे के जरिए

छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत होगी

व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिलेगी

लॉजिस्टिक्स तेज़ और सुरक्षित बनेगा

यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ की परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देगी, बल्कि पूर्वी भारत के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।