25 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर:–थाना सरकंडा क्षेत्र में छह महीने पूर्व घटित मकान कब्जे और तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत रिहा किया गया है।
मामला क्या है?
प्रार्थी जी. श्रीनिवास राव निवासी राजकिशोर नगर ने 23 फरवरी 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आरोपी जसबीर सिंह ने छलपूर्वक पीड़ित के मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी, जिसकी सुनवाई न्यायालय में लंबित है।
रिपोर्ट में बताया गया कि 23 फरवरी को शाम 5:00 बजे आरोपी जसबीर सिंह अपने साथियों सुदीप डे, यश तिवारी और उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ पीड़ित के घर में जबरदस्ती घुसा और मकान खाली करने का दबाव बनाया। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए घर में तोड़फोड़ की और सामान को नुकसान पहुँचाया।

छह महीने से फरार थे आरोपी
घटना के बाद से आरोपी अपने निवास स्थान से फरार थे। लगातार तलाशी के बाद पुलिस को 25 नवंबर को सूचना मिली कि आरोपी राजकिशोर नगर क्षेत्र में दिखाई दिए हैं।
शीर्ष पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
आरोपियों जसबीर सिंह, यश तिवारी और सुदीप डे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी उत्कर्ष श्रीवास्तव का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने के कारण माननीय सुप्रीम कोर्ट के अर्नेस कुमार बनाम बिहार राज्य मामले के निर्देशों के अनुसार उसे रिहा कर दिया गया।
आरोपीगण के नाम एवं पता
01 जसबीर सिंह (34) तुलसी आवास ब्लॉक 6, राजकिशोर नगर
02 यश तिवारी (19) राजकिशोर नगर
03 सुदीप डे (26) बसंत विहार चौक,
राजकिशोर नगर
04 उत्कर्ष श्रीवास्तव (रिहा)
पुलिस ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था भंग करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
