January 20, 2026
1001269166.jpg
Spread the love

24 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर संवादाता (विवेक डे)

बिलासपुर:–शहर की लोकप्रिय महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी द्वारा आज हेमू नगर वार्ड का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया एवं नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

महापौर ने वार्ड में सड़कों, नालियों, साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही, आमजनों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्यों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—

जोन क्रमांक 6 की जोन कमिश्नर

पूर्वी मंडल अध्यक्ष श्री राकेश लालवानी जी

जोन क्रमांक 6 के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव जी

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री वेंकट राव जी

पूर्वी मंडल महामंत्री श्री आशुतोष शर्मा जी

मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री विवेक डे जी

का विशेष सहयोग और उपस्थिति रही।

महापौर पूजा विधानी जी ने कहा—

नगर निगम का उद्देश्य सिर्फ विकास करना नहीं, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ, सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना है। हेमू नगर वार्ड में आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।”

नागरिकों ने भी महापौर के इस दौरे का स्वागत करते हुए अपनी मांगें एवं सुझाव प्रस्तुत किए।