January 21, 2026
DSC_4680-1.jpg
Spread the love

August 2, 2025

बिलासपुर :- श्री राम कथा का आयोजन सिंधु भवन तोरवा बिलासपुर में विगत 26 जुलाई से आरंभ है प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त जन रसपान कर रहे हैं इस अवसर पर कई नेता अभिनेता पहुंचकर संत जी से आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं इसी अवसर पर बिलासपुर नगर की जय झूलेलाल पूज्य सिंधी पंचायत मंगला के संरक्षक कैलाश मलघानी, अध्यक्ष राजेश छुघानी ,शिव धामेचा नवीन जादवानी वह अन्य सदस्यों ने कथा में पहुंचकर कथा का रसपान किया विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की आरती की व्यास पीठ पर बैठे संत स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज का पंचायत की तरफ से स्वागत सत्कार किया गया ,


संत जी ने भी, सभी सदस्यों को पाखर पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया
कैलाश मलघानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम बड़े भाग्यशाली हैं वह खुशनसीब हैं कि हमारे बिलासपुर नगरी में गोरखपुर पेंड्रा के पधारे इतने महान विद्ववान संत जी के अमृतवाणी से हमें श्री राम कथा का रसपान करने का अवसर प्राप्त हुआ वह उनके दिव्य दर्शन हमें मिले

और इन्होंने हमें आशीर्वाद भी दिया इसके लिए हम आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हैं कि हमें ऐसा सुंदर अवसर प्रदान किया वह हमें आने का निमंत्रण दिया