January 20, 2026
1001262311.jpg
Spread the love

19 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

रायगढ़. (रायगढ़ ब्यूरो)दिल्ली से रायगढ़ पहुंचे एक 23 वर्षीय युवक ने बुधवार को यहां तेज रफ़्तार ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. इस घटना में उसका सिर और धड़ अलग हो गया. पर्स में मिले आईडी से उसकी पहचान की गई, पुलिस को उसके पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.


बुधवार की दोपहर रेलवे क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब रेलवे स्टेशन के दो नंबर गेट के आगे बंगला पारा विद्युत सब स्टेशन के सामने रेल पांत में आ रही एक ट्रेन के सामने एक युवक अचानक से कूद गया और ख़ुदकुशी कर ली. इस घटना में युवक का सिर और धड़ कट कर अलग हो गया. रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर तत्काल आरपीएफ के साथ सिटी कोतवाली और फॉरेन्सिक की टीम मौक़े पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. मृतक के कपड़ों की तलाशी में जेब से एक पर्स मिला जिसमें मौजूद वोटर आईडी कार्ड कार्ड से मृतक युवक की पहचान् राजेश यादव पिता कंवर सिंह यादव 23 साल के रूप में हुई जो कि दिल्ली के कापाशेरा विलेज चोपाल वाली गली का रहने वाला था, पुलिस को मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
पर्स में मृतक का मोबाइल नम्बर भी मिला. जिसके आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों से बातचीत की और घटना की जानकारी दी, परिजनों की मानें तो युवक दिल्ली के गुड़गांव जाने के नाम से घर से निकला था, ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह रायगढ़ कैसे पहुंचा और ख़ुदकुशी क्यों की.. फिलहाल अब पुलिस को मृतक के परिजनों के रायगढ़ पहुंचने का इंतजार है..