18 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
सेजस लाला लाजपत राय खपरगंज स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन 17 नवंबर को समारोहपूर्वक किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान के विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने एवं नवीन अनुसंधान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ था।



मुख्य आकर्षण व विजेता:–
👉.प्रथम स्थान: कक्षा 11वीं के गौरव तिवारी ने दृष्टिबाधितजनों के लिए अभिनव स्मार्ट चश्मा बनाकर निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया।
👉.द्वितीय स्थान: जल विद्युत बांध का मॉडल, जिसे काजल साव, सृष्टि, मृत्युंजय, सिद्धि शुक्ला और कमल सेन ने संयुक्त रूप से तैयार किया।
👉.विशेष सराहना: कक्षा 11वीं के लाभांश सराफ व उनके समूह द्वारा प्रस्तुत विज्ञान विषयक नुक्कड़ नाटक, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया।

विज्ञान मॉडल व प्रस्तुतियां:–
विद्यार्थियों ने जल विद्युत बांध, प्रकाश का प्रवर्तक, डिजिटल टोल प्लाजा, भूकंप मापी, व्हाइटस्टोन ब्रिज, वर्षा जल संचयन, ज्वालामुखी, चुंबकीय क्षेत्र से विद्युत उत्पन्न करना, विद्युत बचत आदि कई मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं, जिसने सभा का उत्साह द्विगुणित कर दिया।

आयोजन समिति व निर्णायक:–
समृद्ध आयोजन का संचालन व्याख्याता श्रीमती पामेला डे, श्रीमती शिप्रा पॉल और श्रीमती अंकिता प्रिया श्रीवास्तव ने प्राचार्य श्री भूपेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया।
निर्णायक मंडल में श्रीमती चंद्राणी बोस (सेजल शहीद भगत सिंह) और श्रीमती राजी गुप्ता (सेजस लाला लाजपत राय) उपस्थित थीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं स्वाति वर्मा, श्रद्धा नायडू, नीतू शर्मा, आरती सिंह, लीना गजभिए, जयललिता, रमेश्वरी राव, पूर्णिमा साहू ने अहम भूमिका निभाई।

निष्कर्ष:–
विज्ञान मेले ने बच्चों के वैज्ञानिक सोच, नवाचार और टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने बच्चों के प्रयासों को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
