January 21, 2026
1001250460.jpg
Spread the love

16 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासुर:–थाना तखतपुर क्षेत्र में आयोजित एक भागवत कथा समारोह के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा सतनामी समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियाँ किए जाने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना तखतपुर में अपराध क्रमांक 645/25 दर्ज किया गया। प्रारंभ में प्रकरण धारा 353(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया था।

मामले की जानकारी लोक अभियोजक को भेजकर अभिमत प्राप्त किया गया, जिसके आधार पर प्रकरण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएँ भी जोड़ी गईं। पुलिस द्वारा प्राथमिक विवेचना पूर्ण करने के बाद, आज भागवत कथा एवं हवन की समाप्ति उपरांत कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। पुलिस मामले की आगे की विवेचना में जुटी हुई है।