January 20, 2026
1001832658.jpg
Spread the love

बिलासपुर रिपोर्टर प्रीति वधवा

बिलासपुर :- सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556 वा प्रकाश उत्सव के अवसर पर पंजाबी समाज के द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपाड़ा से नगर कीर्तन शोभा यात्रा के संग निकाला गया जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दयालबंद स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर समापन हुआ इस नगर कीर्तन में बैंड बाजे के साथ समाज के बड़े बुर्जोंगो ओर महिलाओं के द्वारा गुरु नानक देव जी का नाम जपते हुए कीर्तन करते हुए साथ संगत के संग आगे चलते जा रहे थे छोटे बच्चों के द्वारा गटका का प्रदशॅन किया


जो सबको अपनी और आकर्षित कर रहा था इस नगर के कीर्तन के साथ में एक गाड़ी में एलईडी भी लगाया गया था जिसमें गुरु नानक देव जी के” जीवन पर प्रकाश डाला जा रहा था कहानी के माध्यम से एलईडी में दिखाया जा रहा था युवाओं के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था और महिलाएं एवं यूवतियों के द्वारा झाड़ू निकालते हुए साफ सफाई करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे
सिख पंथ का ध्वज को उठाएं गुरु के सेवादार आगे चल रहे थे उसके पीछे पंज प्यारे चल रहे थे सभी लोगों के द्वारा पंज प्यारो का फूलों की माला पहना कर स्वागत किया जा रहा था एंव एक


गाड़ी में गुरु ग्रंथ साहब को विराजमान किया गया था और सभी भक्तों के द्वारा मथा टेका जा रहा था व प्रसाद वितरण किया जा रहा था बड़ी संख्या में साध संगत गुरु नानक देव जी का जय घोष करते हुए नगर कीर्तन के इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ते जा रहे थे जगह-जगह नगर कीर्तन का सर्व समाज के द्वारा फूलों की वर्षा के साथ और आतिशबाजी के साथ स्वागत सत्कार किया गया