दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक…..।

Spread the love

09 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..



बिलासपुर, 8 अक्टूबर 2025/समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सर्वाेत्तम दिव्यांग कर्मचारी (दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, प्रमष्तिक अंगाघात) कुल 04 श्रेणी, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, प्रमस्तिष्क अंगाघात, बहुदिव्यांग दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं कुल 04 श्रेणी, नियोक्ताओं के अतिरिक्त निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य कर रही सर्वाेत्तम जिला संवर्ग को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरुस्कार से अलंकृत किया जाता है।
इसी अनुक्रम में इस वर्ष भी दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्रदाय किया जाएगा। दिव्यांगजनों के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण के साथ वर्ष 2025 हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन दो प्रतियों में संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, कमरा नं. 04 बिलासपुर में 10 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं एवं आवेदन पत्र के प्रारूप एवं मापदण्ड हेतु उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते हैं।