07 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–सिम्स अस्पताल में रविवार देर रात नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले तीन युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 05 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 1:45 बजे की है, जब सिम्स अस्पताल के ट्रायेज वार्ड में ड्यूटी पर डॉ. आशी जैन, डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. अमन खेतान तैनात थे। इसी दौरान आरोपी अभय सिंह ठाकुर अपने दो साथियों आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश और दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की के साथ नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा।
तीनों ने वार्ड में पहुंचते ही डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी, अस्पताल के उपकरणों और सामानों की तोड़फोड़ की, डॉक्टरों से धक्का-मुक्की और मारपीट की, और वारदात की वीडियो बना रहे डॉक्टर का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ अभय सिंह ठाकुर पिता ओम सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकण्डा
2️⃣ आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर
3️⃣ दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 31 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर
कानूनी कार्रवाई :
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 550/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 296, 351(2), 324(2), 3(5), 132 बीएनएस के तहत तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक एवं चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति क्षति निवारण) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा 3(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बंधवापारा (इमलीभाठा) एवं तिलक नगर क्षेत्र में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीएसपी बिलासपुर के मार्गदर्शन में यह त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों और चिकित्सा कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
