January 20, 2026
IMG-20251006-WA0019.jpg
Spread the love

बिलासपुर:–तखतपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2) BNS एवं धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम आलोक अहुजा पिता सुनील अहुजा, उम्र 21 वर्ष, निवासी बेलसरी, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) है।

घटना का विवरण :
दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को एक प्रार्थी द्वारा थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। चूंकि यह महिला एवं नाबालिग से संबंधित गंभीर अपराध था, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी आलोक अहुजा को पकड़ा और उसके कब्जे से पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने पीड़िता को नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद शादी का प्रलोभन देकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

तखतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि महिला एवं नाबालिगों से संबंधित अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।