06 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना तखतपुर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा की बोरी सहित कुल 5.400 लीटर शराब जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :–
विनोद देवांगन उर्फ कल्लू पिता दुकलहा देवांगन, उम्र 35 वर्ष, निवासी देवांगन मोहल्ला, तखतपुर, जिला बिलासपुर है। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरण :–
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हाई स्कूल के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। मौके पर आरोपी विनोद देवांगन को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद-नीले प्लास्टिक बोरी में रखी गई कुल 30 शीशियाँ (देशी प्लेन शराब 22 नग और मसाला देशी मदिरा 8 नग, प्रत्येक 180 एमएल) बरामद की गईं, जिसकी कुल मात्रा 5.400 लीटर और कीमत लगभग ₹2560 आंकी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे और अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तखतपुर पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा स
