बिलासपुर:– रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि सप्तमी की रात हुई चाकू मारने की घटना का खुलासा रतनपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी पिता शिवदत्त सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी भेड़ीमुड़ा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहना कपड़ा भी जप्त किया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 30 सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 12:30 बजे महामाया मंदिर के कलश भवन की छत पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने देखा कि एक युवक बिजली तार के पास बैठा था। जब उसे वहां से हटने को कहा गया, तो आरोपी ने आक्रोशित होकर “तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो” कहते हुए चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने एक आहत की कमर में पीछे से और दूसरे, नवीन गुप्ता के पेट में वार किया।

प्रकरण में शुरू में आरोपी की पहचान न होने के कारण मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 109 भा.न्या.स. के तहत दर्ज किया गया था। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके सकूनत से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है।
रतनपुर पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर एवं आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, ताकि नवरात्रि के शेष दिनों में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो।
