थाना सरकंडा क्षेत्र में युवक की नृशंस हत्या, मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा आरोपी

Spread the love

29 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

थाना सरकंडा चौकी मोपका क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश कुमार सूर्यवंशी (35 वर्ष) पिता भुवन लाल सूर्यवंशी, निवासी भाटापारा मोपका, दुर्गा पंडाल के पीछे बैठे हुए थे। इसी दौरान आरोपी कमलेश सूर्यवंशी (25 वर्ष) पिता पुरुषोत्तम सूर्यवंशी, निवासी भाटापारा मोपका ने किसी धारदार हथियार से उनके गले पर हमला कर दिया।घटना के बाद परिजनों ने तुरन्त दिनेश को उपचार हेतु सिम्स अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोपका क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया है।परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था।

फिलहाल थाना सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।