आरक्षक रामनारायण सिंह के परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत मिला 1 करोड़ रुपये का चेक

Spread the love

29 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–जिला पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक 558 रामनारायण सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत दुर्घटना दावा बीमा राशि प्रदान की गई। स्वर्गीय आरक्षक रामनारायण सिंह की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ठाकुर और पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल 2025 को ग्राम सेंदरी, थाना कोनी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आरक्षक रामनारायण सिंह का निधन हो गया था। इस घटना के बाद थाना कोनी में मर्ग जांच उपरांत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।भारतीय स्टेट बैंक व पुलिस विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने की स्थिति में 1 करोड़ रुपये तक का दावा राशि उपलब्ध कराई जाती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर वेतन शाखा प्रभारी और एसबीआई शाखा प्रबंधक ने आवश्यक दस्तावेज पूरे कराकर यह राशि परिजनों तक पहुंचाई। इस मौके पर एसएसपी रजनेश सिंह और एसबीआई शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से चेक सौंपा।इस पहल से पुलिस विभाग ने शहीद आरक्षक के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है।