January 20, 2026
1001118267.jpg
Spread the love

25 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)


बिलासपुर:-थाना सीपत पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहे इनामी आरोपी लंबोदर वैष्णव (32 वर्ष), निवासी मटासीपारा ग्राम कुली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना सीपत में प्रकरण दर्ज था। दरअसल, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 02 मई 2025 को आरोपी ने उसके हाथ, बांह एवं बाल पकड़कर अश्लील हरकत की और छेड़छाड़ करते हुए अभद्र बातें कीं। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए गए, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिरी सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड जिला जांजगीर-चांपा में भी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, आरक्षक शरद साहू एवं आरक्षक आकाश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।