January 20, 2026
1001115706.jpg
Spread the love

26 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

सिम्स परिसर में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देश में संचालित हुआ।

अभियान के दौरान संस्थान के डॉ ए. आर. बेन, डॉ मधुमिता मूर्ति,डॉ हेमलता ठाकुर, डॉ आशुतोष कोरी, डॉ समीर पैकरा, नर्सिंग स्टाफ स्वाति कुमार सरिता बहादुर पिंकी दास , उज्जवला दास, कमलेश दीवान आशुतोष शुक्ला छात्र-छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए सिम्स परिसर में व्यापक रूप से सफाई कार्य किया। सभी प्रतिभागियों ने परिसर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं रोगमुक्त बनाए रखने हेतु सामूहिक संकल्प भी लिया।

सिम्स प्रशासन ने बताया कि यह पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ भारत मिशन” एवं राज्य शासन क योजनाओं के अनुरूप है। इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे, जिससे न केवल अस्पताल परिसर स्वच्छ रहेगा बल्कि मरीजों और आगंतुकों के लिए भी बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा।