January 20, 2026
1001111113.jpg
Spread the love

बिलासपुर:–जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एक और बड़ी कार्यवाही की है। इस बार आरोपियों की अवैध कमाई से अर्जित ₹38.50 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई है।

फ्रीज की गई संपत्तियां और आरोपी:

कांति पांडे निवासी चोरभट्ठी खुर्द, थाना सकरी के विरुद्ध NDPS एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज हैं। नशे के अवैध कारोबार से अर्जित धनराशि से उसने चोरभट्ठी खुर्द में ₹15 लाख का मकान और चोरभट्ठी कला में ₹21 लाख की जमीन खरीदी थी।

दीपक गंडा निवासी कोडपल्ला, अंबाभना (ओडिशा) के विरुद्ध थाना सकरी में अपराध क्रमांक 533/2025 धारा 20(बी), 29 NDPS एक्ट दर्ज है। उसके पास से गांजा बिक्री से अर्जित ₹2.50 लाख नकदी जब्त की गई थी।

🚨पुलिस की कार्रवाई:🚨


जांच के दौरान महज 50 दिनों के भीतर आरोपियों की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें फ्रीज किया गया। कुल फ्रीज की गई संपत्तियों की अनुमानित कीमत ₹38.50 लाख है। सम्पूर्ण कार्रवाई के बाद संपत्तियों को माननीय SAFEMA न्यायालय, मुंबई को भेजा गया है।

अब तक बिलासपुर जिले में 7 प्रकरणों में 19 आरोपियों की अवैध संपत्तियां चिन्हित कर फ्रीज की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब ₹7.40 करोड़ है।

इस सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी की विशेष भूमिका रही, जिनके उत्कृष्ट कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।