कोनी पुलिस की कार्रवाई: चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

24 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–कोनी थाना पुलिस ने ग्राम जलसों बाजारपारा में चाकू लहराकर लोगों को धमकाने और दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नग चाकू भी जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी:


राहुल वर्मा पिता संतोष वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।


घटना का विवरण:–


दिनांक 24 सितम्बर 2025 को आरोपी राहुल वर्मा चाकू लेकर जलसों बाजारपारा में लोगों को गाली-गलौच करते हुए डरा-धमका रहा था। सूचना पर कोनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

गौरतलब है कि आरोपी राहुल वर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी को गुंडा-बदमाश की सूची में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।