तारबाहर पुलिस की कार्रवाई: वसीम खान गिरफ्तार, होटल परिसर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप

Spread the love

24 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। थाना तारबाहर पुलिस ने होटल परिसर में तोड़फोड़, गाली-गलौच और मारपीट करने के मामले में आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी वसीम खान अपने साथियों के साथ होटल की बाउंड्रीवाल तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इसके बाद वह ऑफिस में घुस गया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

मामले में अपराध क्रमांक 272/2025, धारा 331(2), 351(2), 324(2), 03(5) बीएनएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान गवाहों के कथन और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वसीम खान की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी वसीम खान के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर अपराधों के प्रकरण दर्ज हैं।