“जीएसटी 2.0: आम जनता, किसानों और व्यापारियों के लिए मोदी सरकार का दिवाली तोहफ़ा – अमर अग्रवाल”

Spread the love

22 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 सितम्बर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय देश की कर प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा सुधार साबित होगा। उन्होंने 22 सितम्बर को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि–

“जीएसटी 2.0 केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि आम जनता, किसानों और व्यापारियों के लिए राहत का पर्व है। यह नवरात्रि और दिवाली का असली तोहफ़ा है।”

अमर अग्रवाल ने जानकारी दी कि नई संरचना के तहत अब जीएसटी की दरों को सरल बनाते हुए केवल दो स्लैब – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत – रखी गई हैं। वहीं, विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। उनका कहना था कि इससे दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट तथा बच्चों की सामग्री काफी सस्ती हो जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को भी इस सुधार से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटने से उनकी लागत कम होगी और कृषि कार्य अधिक सुलभ होंगे।

व्यापार जगत के लिए भी उन्होंने इस सुधार को अहम बताते हुए कहा कि अब एक ही सरल रिटर्न दाखिल करना होगा, रिफंड की प्रक्रिया तेज़ और ऑटोमेटेड होगी, साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म उपलब्ध रहेगा। एआई और डेटा एनालिटिक्स के ज़रिए कर चोरी और फर्जी बिलिंग पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का उल्लेख करते हुए अग्रवाल ने कहा कि खनिज और उद्योग क्षेत्र में अनुपालन आसान होगा, छोटे और मझोले व्यापारियों को राहत मिलेगी और कर चोरी पर नियंत्रण से राज्य को अधिक राजस्व मिलेगा। इससे नए उद्योग, निवेश और रोज़गार की संभावनाएं मजबूत होंगी।

कार्यक्रम के अंत में जीएसटी 2.0 के शुभारंभ को अग्रवाल ने उत्सव की तरह मनाया। केक पर दीप जलाकर उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य हमेशा उजाला फैलाना और लोगों को जोड़ना है। यह सुधार प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच का प्रतीक है, जो देश के लिए सरलता, प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।