19 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:– जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम मेलनाडीह के खूंटाघाट डेम परिसर में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्रामीणों, समूह की दीदियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक श्रमदान कर सभी से अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष कोटा श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन, एसडीएम नीतिन तिवारी, सीईओ युवा सिन्हा, अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता एवं सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल कुछ दिनों तक चलने वाला अभियान नहीं, बल्कि जीवनभर अपनाई जाने वाली आदत है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर अग्रवाल ने कहा—
गंदगी हम स्वयं करते हैं, इसे कम करने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
सड़कों पर मवेशियों के बैठने की समस्या के लिए ग्रामीण सामूहिक प्रयास कर समाधान निकाल सकते हैं।
नशापान से दूर रहकर यदि वही पैसा बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य में खर्च किया जाए तो इससे बड़ा कोई निवेश नहीं हो सकता।
उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि स्वच्छता और सेवा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने में सहयोग करें।

