
19 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोनी क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक सीबी शाइन मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग ₹33,000/- आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 सितम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम निरतु का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कच्ची महुआ शराब लेकर तुरकाडीह की ओर जा रहा है। सूचना पर तुरकाडीह चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिंता राम सूर्यवंशी (पिता – हरप्रसाद, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम निरतु आवास पारा, थाना कोनी) के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक डिब्बे में रखी 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹3,000/-) तथा सीबी शाइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000/-) बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(A) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
