
19 सितम्बर,2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–युवा समिति व्यापार विहार के सौजन्य से आगामी रविवार, 28 सितम्बर 2025 को माता रानी का भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन व्यापार विहार परिसर में रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंस भाटिया एवं अशोक टुटेजा उपस्थित रहेंगे। गौरवशाली 13वें वर्ष में प्रवेश कर चुके इस जागरण में सुप्रसिद्ध गायक आशीष नामदेव एवं गायिका किरण अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति रसधारा प्रवाहित करेंगे। उनके साथ टीम बॉलीवुड बैंड बिलासपुर भी प्रस्तुति देगा।

जागरण के साथ-साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें व्यापार विहार के वरिष्ठ व्यापारी एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया का सम्मान होगा। साथ ही शहर के विभिन्न मार्केट मर्चेंट एसोसिएशनों के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी एवं व्यापारियों का भी सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम का विशेष सेशन शाम 7:00 से 8:00 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन की कमान युवा समिति व्यापार विहार के संरक्षण कैलाश कुमार के मार्गदर्शन में की जा रही है।
समिति के प्रमुख सेवादार राजेश गंगवानी, अध्यक्ष मुरली वाधवानी, सचिन हीरु चुगानी, कोषाध्यक्ष ललित वाधवानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष अविनाश मोटवानी, उपाध्यक्ष सुनील खियानी, सह सचिव साहिल विधानी, मंत्री आकाश धामीचा एवं समस्त युवा समिति पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
