18 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कस्तूरबा नगर, सिंधी कॉलोनी स्थित कारगिल चौक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाला की प्राचार्या श्रीमती मोहनजीत कौर ने स्वागत भाषण के साथ किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए योजना के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दीं और बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वार्ड पार्षद भरत कश्यप ने अपने संबोधन में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर यह एक सशक्त कदम है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मोत्सव की बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ. हेमंत कलवानी, वार्ड पार्षद भरत कश्यप, श्री सुरेश वाधवानी, पूर्व पार्षद विजय यादव, शत्रुघ्न जेसवानी, प्रकाश जगियासी, श्रीमती कंचन जेसवानी और रमेश लालवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर साइकिल प्राप्त करने वाली बालिकाओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
