बिलासपुर में एनसीपी का सदस्यता अभियान, बड़ी संख्या में जुड़े नए कार्यकर्ता

Spread the love

17 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)


बिलासपुर शहर में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्यता अभियान को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नए साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल नए सदस्यों को जोड़ने का प्रयास नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं और विश्वास का प्रतिनिधित्व करने वाला जनांदोलन है।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व—माननीय अजीत पवार और माननीय प्रफुल्ल पटेल—की दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियाँ ही संगठन को नई दिशा और गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गाँव-गाँव, कस्बों और शहरों तक पार्टी की विचारधारा पहुँचाकर जनता के बीच भरोसे का मज़बूत पुल तैयार करें।

इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला स्तरीय नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे। सभी ने मिलकर पार्टी को मज़बूत करने और आने वाले राजनीतिक संघर्षों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ की जनता के विकास और समृद्धि के लिए समर्पण की शपथ के साथ हुआ।