January 20, 2026
IMG_20250916_210829.jpg
Spread the love

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर जिला एवं यातायात पुलिस बिलासपुर ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 610 प्रकरणों में वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, सिग्नल जम्प करना, गलत दिशा में वाहन चलाना और खतरनाक स्टंट करने जैसे मामलों में लाइसेंस निलंबन व गंभीर परिस्थितियों में निरस्तीकरण किया जाएगा।

  आईटीएमएस से होगी निगरानी

शहर में लगे 550 से अधिक हाई-टेक कैमरे (आईटीएमएस) के जरिए नियम तोड़ने वालों की पहचान की जा रही है। इन कैमरों से प्राप्त जानकारी सीधे सर्वर में संधारित हो रही है। दोबारा या बार-बार उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक मोड से लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

न्यायालय में सख्त दंड

सभी प्रकरण न्यायालय भेजे जा रहे हैं, जहाँ चालकों को ₹10,000 से अधिक राशि का जुर्माना भरना पड़ रहा है।

📢.नागरिकों से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि—

वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें

नशे या मोबाइल के साथ ड्राइविंग न करें

परिवार व मित्रों को भी यातायात अनुशासन के लिए प्रेरित करें

पुलिस का कहना है कि—
“यह शहर हमारा है। जिम्मेदार नागरिक बनकर हम इसे और सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बेहतर बना सकते हैं।”