स्वच्छता पखवाड़ा और पोषण अभियान की आज से शुरुआत,पीएम आवास 2.0 के हितग्राहियों को मिलेगा भवन अनुज्ञा और प्रथम किस्त का आबंटन

Spread the love

16 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

पीएम मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे,राजधानी से सीएम और डिप्टी सीएम,केंद्रीय मंत्री तोखन और विधायक रहेंगे उपस्थित

निगम के स्मार्ट चैटबाॅट का भी शुभारंभ

पं.देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में होगा कार्यक्रम

बिलासपुर- 17 सितंबर से विभिन्न अभियानों की शुरुआत होने जा रही है,जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025,स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान,आदि सेवा पर्व अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 300 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा और 5 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जाएगी,इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी(प्रथम) के 5 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। सुबह 11 बजे पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से वर्चुअली जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव रायपुर से वर्चुअली जुड़ेंगे,पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल,बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक,तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह,बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला,महापौर श्रीमती पूजा विधानी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।


प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगरीय निकायों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। पखवाड़े के तहत बिलासपुर नगर निगम द्वारा भी अलग-अलग आयोजन किए जाएगा. 17 सितंबर को विशेष सफाई अभियान से इसकी शुरूआत की जाएगी और 2 अक्टूबर स्वच्छता दिवस के दिन पखवाड़े का समापन।

इस बीच अलग-अलग दिन निगम द्वारा स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर ड्राइंग,पेंटिंग प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता,सार्वजनिक स्थानों की जनभागीदारी से सफाई अभियान,सफाई मित्रों के लिए शिविर और शहर के सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पं.देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर स्वच्छ गणेश पंडाल के विजताओं एवं पेंटिंग कांपिटिशन के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’, का भी शुभारंभ मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे,स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान एवं आठवें पोषण माह का शुभारंभ करते हुए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता लाने स्वास्थ्य शिविरों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाओं की आपूर्ति करेंगे। अभियान में महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी।

अभियान में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक-धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जिससे महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को समग्र और समन्वित तरीके से पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 300 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा और 5 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जाएगी,इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी(प्रथम) के 5 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

निगम के स्मार्ट चैटबाॅट का शुभारंभ

17 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट चैटबाॅट का भी शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। बिलासपुर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बनने जा रहा है, जहां नागरिक अब ‘स्मार्ट चैटबॉट’ के जरिए अधिकांश सेवाओं का लाभघर बैठे ले सकेंगे। बिलासपुर नगर निगम ने डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए वॉट्सऐप आधारित चैटबॉट सेवा शुरू कर रही है। इसके माध्यम से लोग प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी और भुगतान, बिल्डिंग परमिशन, शिकायत पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं चंद मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा अभी देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, नागपुर, भोपाल और इंदौर में उपलब्ध है।

चैटबॉट से मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रॉपर्टी टैक्स की पूरी जानकारी जैसे अब तक बकाया से लेकर भुगतान की सुविधा

बिल्डिंग परमिशन की जानकारी और आवेदन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शिकायत दर्ज करना और उसकी स्थिति जानना निगम से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी

गारबेज कलेक्शन से संबंधित जानकारी

सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई आदि से जुड़ी शिकायतें

चैटबॉट ग्राहकों के प्रश्नों का उत्तर देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकता है।

ऐसे करेगा काम ‘स्मार्ट चैटबॉट’

इस चैटबॉट का उपयोग करना बेहद आसान होगा। इसके लिए निगम एक विशेष वॉट्सऐप नंबर 91 88157 82574 जारी करेगा। उस नंबर को मोबाइल में सेव करने के बाद केवल ‘हाथ’ या ‘नमस्ते’ लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके जवाब में ऑटोमेटेड रिप्लाई आएगा, जिसमें विभिन्न सेवाओं की सूची होगी। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनकर प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यह चैटबॉट एआई और मेटा की तर्ज पर काम करेगा। इसकी जानकारी निगम अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।