January 20, 2026
image_editor_output_image538445045-17582127339388208912883299911155.jpg
Spread the love

16 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर एक बार फिर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय पाया गया। बीती 14 सितंबर की रात्रि को उसने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से आ रहे युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तारण निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) एवं 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इन धाराओं में 10 वर्ष से अधिक की सजा का भी प्रावधान है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की शांति और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।