January 20, 2026
1001076541.jpg
Spread the love

14 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–बिलासपुर प्रवास पर पहंुचे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्या ने आज न्यू सर्किट हाउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने परिसर में अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ खम्हार, करंज आदि पौधे लगाये। श्री आर्या ने इन पौधों के संरक्षण के रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री दीपक सिंह एवं मोहित जायसवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उप निदेशक श्री आर के दुबे, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, सहायक आयुक्त श्री पीसी लहरे सहित नगर निगम, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।