January 20, 2026
Untitled-15.webp
Spread the love

रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने का न्यौता, मामले में बवाल।

13 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगातार बेशर्मी, नंगाई और नशे के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ऐसे ही अब रायपुर में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी (Nude Party) का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस संबंध में इंस्टाग्राम पर जारी पोस्टर में बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने का आमन्त्रण दिया गया है। इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि न्यूड पार्टी शनिवार को आयोजित होने वाली है। जिसको लेकर अब बड़ा बवाल मच गया है।

हालांकि, पोस्टर में पार्टी स्थल का कोई भी पता या लोकेशन साझा नहीं किया गया है। राजधानी में अब इस तरह के पार्टी आयोजित कर समाज में अश्लीलता परोसने की तैयारी की जा रही है। न्यूड पार्टी के साथ-साथ स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party) का भी पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पार्टी का आयोजन अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को किया जा रहा है। इस पार्टी में युवाओं से अपनी शराब खुद लाने को कहा गया है। इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा है कि वायरल पोस्ट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। सभी पोस्ट की तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है। इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जायेगी। पूरे मामले की जांच कर इस पार्टी के आयोजकों पर कार्यवाही की जाएगी। वहीँ इस मामले में बजरंग दल, हिंदूवादी संगठनों सहित कांग्रेसियों ने भी अपना विरोध जताया है।