मगरपारा एवं कुदुदण्ड क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Spread the love

09 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सिविल लाईन पुलिस ने मगरपारा एवं कुदुदण्ड क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की है।

थाना क्षेत्र में उपद्रव फैलाने की आशंका पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इनमें शामिल हैं —

1. रोहन पटेल पिता दिनेश पटेल (22 वर्ष), निवासी मगरपारा यादव गली

2. राम कुमार दुबे पिता स्व. कामता प्रसाद (62 वर्ष), निवासी चाँदनी चौक कुदुदण्ड

3. यश सिंह राजपूत पिता दयाशंकर (22 वर्ष), निवासी दिनदयाल कॉलोनी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। थाना सिविल लाईन का कहना है कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे ही सख्त कदम उठाए जाएंगे।