तिल्दा-नेवरा में बढ़ती गुंडागर्दी और नशे का कारोबार, प्रशासन पर उठ रहे सवाल, सट्टा का खेल चरम पर

Spread the love

08 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

तिल्दा-नेवरा शहर में इन दिनों गुंडागर्दी, चाकूबाजी और नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण है—अवैध शराब बिक्री, सट्टेबाज़ी और गांजे की खुलेआम सप्लाई। हाल ही में यह भी सुनने में आया है कि नशे की टेबलेट बेची जा रही हैं, जिन्हें खाने के बाद व्यक्ति पूरी तरह से होश खो बैठता है।

शहर के सभी वार्डों में सुबह 5 बजे से ही अवैध शराब की बिक्री शुरू हो जाती है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है।

सट्टा कारोबार खुलेआम

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि तिल्दा ओवरब्रिज के नीचे खुलेआम सट्टा का खेल चलता है। यही नहीं, शहर के कुछ अन्य स्थानों पर भी सट्टा का धंधा फल-फूल रहा है। इसमें कुछ नामचीन व्यक्ति भी शामिल बताए जाते हैं।

पुलिस की भूमिका पर सवाल

लोगों का कहना है कि तिल्दा-नेवरा पुलिस को इन गतिविधियों की पूरी जानकारी है, फिर भी ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। अगर कार्रवाई होती भी है तो केवल छोटे-मोटे लोगों पर होती है, जबकि असली खिलाड़ियों को छुआ भी नहीं जाता।

इस स्थिति से आम जनता में आक्रोश और भय का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन और पुलिस मिलकर इस अवैध कारोबार और गुंडागर्दी पर कड़ी कार्यवाही करें, ताकि तिल्दा-नेवरा में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके।