मुकेश कुमार – सरगुजा 🇮🇳 🇮🇳
सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें थाना प्रभारी और स्टाफ पर अपराधियों के साथ मिलीभगत कर पत्रकार को झूठे केस में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पत्रकार मुकेश कुमार यादव, एडिटर ‘सरगुजा छत्तीसगढ़’ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री के नाम शिकायत दर्ज कराई है।

पत्रकार मुकेश यादव ने अपने ज्ञापन में कहा कि लखनपुर थाना प्रभारी और स्टाफ अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। अपराधियों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि उन्होंने पत्रकार के खिलाफ झूठी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर साजिशन फंसाने की योजना बना ली है। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में मौन रहकर अपराधियों को बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में उनका रायपुर हार्ट एस्कॉर्ट सेंटर में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। इस गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने तीन लोगों पर हमला किया है, जबकि चिकित्सकीय दृष्टि से ऐसा संभव ही नहीं है। इसे उन्होंने अपनी छवि धूमिल करने और पत्रकारिता की आवाज दबाने का षड्यंत्र बताया है।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि थाना प्रभारी एवं स्टाफ अपराधियों से मिलकर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। पत्रकार का कहना है कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है ताकि सत्य उजागर न हो सके और उनकी कलम को दबाया जा सके।
पत्रकार मुकेश यादव ने माननीय मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए मांग की है कि—
👉.लखनपुर थाना प्रभारी और स्टाफ की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
👉.अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
👉.झूठी मेडिकल रिपोर्ट और फर्जी प्रकरण दर्ज करने की साजिश का पर्दाफाश हो।
👉.पत्रकार की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री स्वयं मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाएंगे।
—
