03 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
👉 प्रार्थी ने पौधों की सुरक्षा के लिए लगाया था जाली के तारो का घेरा
जाली तार 02 बंडल कीमत 06 हजार रुपये व आरोपियो द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त मो0सा0 कीमत लगभग 70 हजार रुपये किया गया जप्त
पकड़े गए आरोपियों के नाम एवं पता:–
01- ईश्वर रात्रे उर्फ तोतरा पिता गिरधर रात्रे उम्र 24 साल
02- भगवती चेलक उर्फ राजू पिता बैसाखू चेलक उम्र 39 साल
03- गोपी बघेल पिता नरेन्द्र बघेल उम्र 30 साल
04- शिवकुमार टंडन उर्फ धन्नू पिता रूपचंद टंडन उम्र 32 साल
सभी ग्राम सरोरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 दिनांक 01.09.2025 को प्रार्थी गजाधर साहू निवासी सरोरा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक वर्ष पूर्व अपने कृषि भूमि में *नीलगिरी पौधा लगाया है जिसकी सुरक्षा के लिये 04 बंडल लोहे की जाली तार खरीदकर पौधे की सुरक्षा के लिये खेत के चारो तरफ लगाया था प्रार्थी के द्वारा दिनांक 28/08/2025 को खेत में जाकर देखने पर लगाये गये जाली तार में से 02 बंडल नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज होने पर विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ कर तिल्दा पुलिस की मुखबिर सुचना के आधार पर गांव के ईश्वर रात्रे व उसके साथी भगवती चेलक, गोपी बघेल, शिवकुमार टंडन को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर उनके कब्जे से चोरी किये गये *02 बंडल जाली तार जिसे आरोपियों द्वारा चोरी के बाद तालाब मे डाल कर छुपा दिया था व घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल राईडर दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 पी.एच. 9601 को जप्त किया गया।

चारों आरोपियों के खिलाफअपराध क्रमांक – 384/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा के उप निरीक्षक पी0आर0 साहू, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन, जितेन्द्र सोनी के द्वारा अपराध कायमी के महज कुछ ही घण्टे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
