01 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
वाणीराव पेट्रोल पंप के पास जोगीपुर में मोटर साइकल को लूटकर भागने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी –
- विकास यादव उर्फ मुकेश पिता मंगलू राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा।
- रोशन भास्कर पिता महेंद्र भास्कर उम्र 25 वर्ष निवासी कोहरौंदा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर।
घटना का विवरण – प्रार्थी बहोरीक कुमार चेलके पिता जोहान लाल चेलके उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम केसला थाना बिल्हा जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 05.08.2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.08.2025 के सुबह करीबन 04:00 बजे तिफरा सब्जी मंडी में काम पर जाने के लिए अपने मोटर साइकल क्रमांक CG-10-BX- 5586 से निकला था।
वाणीराव पेट्रोल पंप जोगीपुर रहंगी के पास पहुंचा था जहां पर 02 अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20 से 22 वर्ष एक बड़ी मोटर साइकल में प्रार्थी के मोटर साइकल के सामने आकर रुके, प्रार्थी अपना मोटर साइकल रोका तब उसमें से एक आरोपी जो पीछे बैठा था,प्रार्थी को थप्पड़ मारा और गाड़ी से चाबी निकाल लिया एवं प्रार्थी बाहोंरिक कुमार को गाड़ी से उतार कर उसके मोटर साइकल चालू कर मौके से रफूचक्कर हो गए।

प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करने एक टीम गठित कर आरोपीयो का पातासाजी पातसाजी करने जुट गई। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को बारीकी से देखा।फुटेज में एक पल्सर वाहन दिखाई दी जिसका नंबर CG-11-BD- 1081 मालूम हुआ उक्त वाहन की जानकारी आरटीओ विभाग से लेकर आरोपीयो तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई। दोनो आरोपी को अलग अलग पूछताछ करने पर घटना के संबंध में पूछने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया।
