09 अगस्त 2025
बिलासपुर :- भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और हम सब के नेता माननीय अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन पर आज हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के कार्यशाला मध्य मंडल में भाजपा कार्यालय बिलासपुर में संपन्न हुई जिसमें तिरंगा यात्रा जिले के मुख्य वक्ता श्रीमति स्नेहलता शर्मा दीदी उपस्थित थीं।इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि केंद्र के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को हम मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच में लेकर आए हैं पूर्व में जिले की कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है साथी 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकर्ता द्वारा सुनिश्चित किया जाए जहां तक संभव हो सके बच्चों के हाथ से ध्वजारोहण करवाया जाए और 15 अगस्त को शाम को तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतरना सुनिश्चित किया गया है 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों युद्ध स्मारकको और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण जगह के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाना है इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने कहा कि हम सबको मिलकर कार्यकर्ता व नागरिकों के साथ उपरोक्त बताई गई तिथि में मंडल में तिरंगा यात्रा को भव्य रूप से देशभक्ति गीत और संगीत के साथ पूरे मंडल में भ्रमण करना है इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद बोलर जी ने भी अपना मार्गदर्शन दिया, इस अवसर पर महामंत्री श्रीकांत सहारे , जोन अध्यक्ष रंगा नादम, पार्षद आशीष गुप्ता सहित कार्यक्रम के संयोजक मनीष दीक्षित सह संयोजक अनुरगिनी कश्यप सह संयोजक शंकर अहिरवार सह संयोजक उमेश पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय, योगेश बोले, राकेश सिंह ठाकुर, राजकुमार पमनानी, दलजीत सिंह, राजु शर्मा, कमल कौशिक, शूभम तिवारी, शेखर बाजपेई, राजकुमार केंवट, निरंजन गुप्ता, विरेन्द्र शाह, जितेंद्र सोनी, किर्ति वर्धन गुप्ता, आदित्य यादव, राजेन्द्र सिंह चौहान, संजय केशरवानी,दिलेश्वर यादव, विष्णु देवांगन, विजय सोनी, अखिलेश बोले, नवनीत गोरख, सुमित पाठक, युवांश पाठक, सुदर्शन रजक, विनय निर्मलकर, शिव कुमार, दिनेश चौधरी, सुनील विश्वकर्मा, ऋषी सोनी, राहुल कश्यप, विजय सोनी जाजु, प्रेम रायकर, सन्नी श्रीवास्तव, अवि साहु, राजेश गुप्ता, संजय यादव, स्वरुप केशरवानी, गिरीश देवांगन, श्रीमति उमा राजगीर, आकांछा जनोकर, श्रीमति अनिता वर्मा, उषा साहु,
श्रीमती नीलू कुलमित्र ,श्रीमती प्रतिभा गायकवाड़,
श्रीमती पूजा पटेल,
श्रीमती आरती श्रीवास,
श्रीमती ऋतु यादव,
श्रीमती सुनीता यादव,
श्रीमती द्रोपती कुलमित्र,
श्रीमती शीतला गायकवाड़,
श्रीमती कुंदा बड़े,
श्रीमती सेवंती गायकवाड,श्रीमती कुसुम चौरसिया और सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
