बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न
अवैध शराब, जुआ-सट्टा और संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार करने के निर्देश
03 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–वर्ष 2025 की समाप्ति से पूर्व लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला ने आज बिलासपुर रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के आपराधिक आंकड़ों की विस्तृत समीक्षा की गई।
आईजी डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व सभी थानों में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत एवं विभागीय जांच प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नवीन कानून व तकनीकी पोर्टलों की समीक्षा
बैठक में ई-साक्ष्य, ई-समन, नेटग्रिड, क्राईमेक, समन्वय पोर्टल, आई.ओ. मितान, एनसीसीआरपी पोर्टल जैसे नवीन कानून से जुड़े पोर्टलों पर जिलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की गई।
महिलाओं व बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
आईजी ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य गंभीर अपराधों की सतत विवेचना कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

सड़क दुर्घटनाओं, तस्करी व नशीले पदार्थों पर सख्ती
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, पशु तस्करी, आबकारी व एनडीपीएस प्रकरणों में जब्त वाहनों को राजसात कराने के निर्देश दिए गए। जब्त मादक पदार्थों का 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व नियमानुसार नष्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
संपत्ति अपराधों में 100 प्रतिशत बरामदगी का लक्ष्य
संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित अपराध पंजीयन कर अपहृत संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिए गए। चोरी के मामलों के लिए विशेष टीम गठित कर प्रभावी कार्रवाई करने को भी कहा गया।

अवैध शराब व जुआ-सट्टा पर पूर्ण अंकुश के निर्देश
आईजी ने अवैध शराब की डिमांड और सप्लाई पर सतत निगरानी रखते हुए इसे पूर्णतः प्रतिबंधित करने तथा संगठित जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आदतन अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को कहा गया।
चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट मामलों का शीघ्र निराकरण
जिलों में लंबित चरित्र सत्यापन एवं पासपोर्ट प्रकरणों को वर्ष समाप्ति के पूर्व निराकृत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की भी बात कही गई।

अनुशासन पर विशेष बल
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित टास्क सौंपकर सख्त निगरानी रखने को कहा गया। राजपत्रित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ थानों की दैनिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री सुरजन राम भगत, पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा तथा रेंज कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह उपस्थित रहीं।
