January 20, 2026
1001300568.jpg
Spread the love

01 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर:–कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ द्वारा संचालित युवोदय मनोबल स्वयंसेवकों की दो दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला तारबहार स्थित इंटेग्रेटेड कमांड सेंटर हॉल में सम्पन्न हुई। जिले के सभी विकासखण्डों से 30-30 स्वयंसेवकों ने सहभागिता करते हुए मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, ताकि लोग मानसिक समस्याओं का मजबूती से सामना कर सकें।” उन्होंने मन की सेहत, सकारात्मक संवाद, टीम भावना, और समुदाय के साथ सहयोगपूर्वक कार्य करने की भूमिका पर जोर दिया। कलेक्टर ने संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयासों को सफलता की आधारशिला बताते हुए युवोदय स्वयंसेवकों की निष्ठा व प्रयासों की सराहना की।

कार्यशाला के प्रथम दिन मानसिक स्वास्थ्य पर तकनीकी सत्र आयोजित किया गया जिसमें मन की सेहत, मानसिक समस्याओं की प्रारंभिक पहचान तथा सहायक और सहानुभूतिपूर्ण संवाद की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। दूसरे दिन बाल संरक्षण से संबंधित सत्र में स्वयंसेवकों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण की श्रेणियाँ, संकटग्रस्त बच्चों की स्थिति, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), तथा बाल कल्याण समिति की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इसके साथ ही फॉस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप जैसी सेवाओं के महत्व, प्रक्रिया तथा जिले में संकटग्रस्त बच्चों की पहचान संबंधी बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया।


कार्यशाला का संचालन समन्वयक योगेश पुरोहित एवं जिला समन्वयक एनीरोज़ टोडर द्वारा किया गया।

यह दो दिवसीय प्रशिक्षण युवोदय स्वयंसेवकों की क्षमता वृद्धि और समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य व बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।