January 20, 2026
1001284874.jpg
Spread the love

26 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…।

बिलासपुर, 26 जनवरी 2025। महिला कबड्डी विश्व कप में भारत को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली और टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनीं संजू देवी ने आज छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात की।

नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में हुई इस सौजन्य भेंट के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने संजू देवी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट खेल कौशल की सराहना की।

कोरबा जिले की प्रतिभा संजू देवी ने महिला विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए न केवल भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि अपने खेल के दम पर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का सम्मान भी हासिल किया।

श्री अरुण साव ने कहा कि संजू का खेलभावना, अनुशासन और समर्पण न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि संजू देवी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों के समर्थन हेतु हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

संजू देवी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है और खेल जगत में भी उनके प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।